Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कमाई के मामले में रोडवेज नूंह डिपो की लंबी छलांग, छठे पायदान पर पहुंचा

हरियाणा रोडवेज डिपो नूंह ने कमाई के मामले में बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए 19वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे छठे पायदान पर जगह बना ली है। अब डिपो को रोजाना औसतन 8 लाख रुपये तक का राजस्व मिल रहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा रोडवेज डिपो नूंह ने कमाई के मामले में बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए 19वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे छठे पायदान पर जगह बना ली है। अब डिपो को रोजाना औसतन 8 लाख रुपये तक का राजस्व मिल रहा है, जबकि पहले यह आय महज 5.50 लाख रुपये प्रतिदिन थी। यह उपलब्धि जीएम कुलदीप जांगड़ा के कार्यभार संभालने के बाद रूटों में किए गए बदलाव और सख्त कदमों की वजह से संभव हुई है।

डिपो प्रबंधन के अनुसार अब औसतन 25 हजार किलोमीटर प्रतिदिन बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं, जबकि पहले यह आंकड़ा 20 हजार किलोमीटर था। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के रूटों को पुनर्गठित कर यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। बड़कली-पुनहाना, पुनहाना वाया शिकरावा-नूंह, नूंह वाया उटावड़-हथीन और देवला-नंगली-नूंह जैसे नए रूटों को शुरू किया गया है। साथ ही, बालिका शिक्षा वाहिनी में लगी बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।

Advertisement

जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि डिपो को हाल ही में 22 नई बसें मिली हैं और अगले महीने तक 18 और नई बसें मिलने वाली हैं। वहीं, पुरानी 10 बीएस-4 बसें कुरुक्षेत्र भेज दी गई हैं और 15 पुरानी बसें हिसार डिपो को भेजी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध वाहनों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता है। हाल ही में नूंह में चल रही एक अवैध बस (आरजे 05 पीए 7252) का चालान काटा गया है। आगे भी आरटीए और पुलिस विभाग की मदद से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उनका लक्ष्य नूंह डिपो को राज्य में राजस्व के मामले में टॉप-3 में लाना है।

कुलदीप जांगड़ा ने साफ किया कि यात्रियों को सुविधा और विभाग को राजस्व दोनों बढ़ाने पर उनका फोकस है। आने वाले दिनों में ऐसे गांवों को भी बस सेवा से जोड़ा जाएगा, जो अब तक सड़क परिवहन से वंचित रहे हैं।

Advertisement
×