मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राइवेट बस मालिकों को करोड़ों की राहत देने पर भड़के रोडवेज कर्मचारी, दी चेतावनी

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट बस मालिकों को कोरोना काल के दौरान जहां करोड़ों...
चरखी दादरी के बस स्टैंड पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट बस मालिकों को कोरोना काल के दौरान जहां करोड़ों रुपए की राहत दे रही है वहीं विभाग के कर्मचारियों को उस दौरान का बोनस तक नहीं दिया। कर्मचारियों ने जीएम नवीन शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो कर्मचारी 18 जनवरी को अंबाला में बड़ा आंदोलन करने की शुरूआत करेंगे।

सोमवार को दादरी बस स्टैंड परिसर में डिपो प्रधान राजेश मकड़ानी की अगुवाई में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। बाद में कर्मचारियों ने जीएम नवीन शर्मा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारी कोरोना काल के दौरान बिहार तक बसें लेकर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किये बिना ओवर टाइम तक नहीं मिल पाया है।

Advertisement

वहीं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर आश्वासन के बाद भी लागू नहीं किया। ऐसे में कर्मखरी चक्का जाम सहित कई फैसले लेने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर अरविंद झोझू, शिव, राजेश, विकास व सोमबीर इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा
Show comments