ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोडवेज की बस पलटी, एक छात्र की मौत, 4 छात्राएं घायल

एक सवारी ने बताया- तेज रफ्तार में सड़क के नीचे उतारकर कट मारा चालक ने, इसलिए पलटी बस
Advertisement
हिसार, 26 मई (हप्र)निकटवर्ती राजली गांव के समीप तेज गति में बस को सड़क से नीचे उतारकर कट मारने के प्रयास में सोमवार सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई। इसके नीचे दबने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि करीब चार छात्राएं घायल हो गईं। मृतक छात्र की पहचान राजली गांव निवासी 20 वर्षीय खुशी मोहम्मद के रूप में हुई है। खुशी मोहम्मद के पिता सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। 52 सीटर इस बस में करीब 65 सवारियां बैठी हुई थी। हिसार पुलिस ने बताया कि बरवाला थाना ने राजली गांव निवासी अभिषेक की शिकायत पर बस चालक राजकुमार उर्फ सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक ने बताया कि वह आईटीआई प्रथम वर्ष का छात्र है और उसके चाचा फुलद्दीन का पुत्र खुशी मोहम्मद हिसार में कोचिंग लेता था। प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह वह और खुशी मोहम्मद हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर गांव से हिसार के लिए निकले थे। बस में गांव के अन्य बच्चे भी सवार थे।

Advertisement

बस चालक राजकुमार उर्फ सरपंच काफी तेज गति व लापरवाही से बस चला रहा था और सवारियां बार-बार उसको धीमी गति में बस चलाने के लिए कह रही थी, लेकिन वह नहीं माना। जब बस चालक राजली गांव से करीब 2 किलोमीटर बाडोपट्टी रोड पर पहुंची तो सड़क के साथ एक कीकर का पेड़ झुका हुआ था और बस चालक बस की गति धीमे करने की बजाय एक टायर नीचे उतारकर कट मारा जिससे बस साइड में पलट गई। उसका भाई बस के नीचे दब गया। जेसीबी मशीन से उसे निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस दुर्घटना में अन्य सवारियों को भी चोट लगी है।

 

 

Advertisement