ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोडवेज की बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

बस में 55 यात्री थे सवार, स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
Advertisement
चरखी दादरी, 11 अप्रैल (हप्र)चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा के समीप शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी। स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी अनुसार हरियाणा रोडवेज की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहु से चलकर बाढड़ा की ओर जा रही थी। बस जब बाढड़ा के समीप पहुंची तो एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में 55 सवारियां थी और पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे बैठी हुई कुछ सवारियों को सीट से टकराने आदि के कारण मामूली चोट लगी है इसके अलावा किसी को चोट नहीं है।

Advertisement

दादरी डिपो कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के समीप बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित सभी सवारियां सेफ हैं। बस क्षतिग्रस्त हुई, जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News