हिसार के वार्ड-11 में 98 लाख की लागत से बनेंगी सड़कें
नगर निगम के वार्ड-11 में 98.39 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और मेयर प्रवीण पोपली ने किया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि सातरोड क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास और स्नेह उन्हें दिया है, सरकार उसे विकास कार्यों के माध्यम से वापस लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 98.39 लाख रुपये की लागत से गांव सातरोड़ में लगभग 25 गलियों को इंटरलॉक टाइल्स और सीसी रोड के रूप में विकसित किया जाएगा, जो क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगी। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से पहले पेयजल और सीवरेज लाइनों की स्थिति का पूरी तरह निरीक्षण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए। जहां पर अभी तक लाइनों का बिछाव नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि नगर निगम शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहा है। सातरोड़ क्षेत्र में लगभग एक करोड़ की लागत से 25 नई इंटरलॉक और सीसी सड़कों का कार्य शुरू किया गया है, जो क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण
कदम है। इस अवसर पर पार्षद नरेश ग्रेवाल, मनोनीत पार्षद सुरजीत सैनी, पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, राजेंद्र फौगाट आदि भी उपस्थित थे।
सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में निकाला यूनिटी मार्च
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे पदयात्राओं के अभियान के तहत सोमवार को हिसार में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व विधायक रणधीर पनिहार ने मार्च का नेतृत्व करते हुए इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि इस पदयात्रा का आयोजित करने का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 25 दिसंबर तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में आयोजित किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने जिस तरह देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ, महापौर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा आदि भी उपस्थित थे।
