पहली ही बारिश में होडल की सड़कों पर भरा पानी
होडल, 23 जून (निस)
होडल में सोमवार को अचानक हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत प्रदान करने का कार्य किया, वहीं जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद् अधिकारियों द्वारा यहां की प्रमुख नालियों की सफई न करने के कारण सीवर जाम होने से प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया।
उल्लेखनीय है कि होडल शहर में सीवर लाइन डालने के बाद नगर परिषद होडल द्वारा बरसाती पानी व शहर के नालियों के गंदे पानी को सीवर लाइन में डाल दिया गया है। सभी प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण अधिकतर नालियां बंद हो चुकी हैं व कई पर नागरिकों के द्वारा अपनी स्लैब आदी डाल कर अबैध कब्जा कर लिया गया है। इन नालियों में बरसात का पानी जाने से होडल में पानी के जमा होने की इतनी समस्या नहीं रहती थी, लेकिन नगर परिषद द्वारा उन नलियों को लगभग बंद कर देने तथा इन नालियों के पानी के पोखरों में जाने के रास्तों पर नागरिकों द्वारा कब्जा कर लेने से सीवर के जाम हो जाने पर पानी की निकासी न होने पर बरसात आने पर शहर में चारों ओर प्रमुख मार्गों पर बरसाती पानी के खड़े हो जाने पर नागरिकों को इस पानी में से हो कर निकलने को मजबूर होना पड़ता है। दोपहर को हुई बरसात ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पानी भरने से पानी निकासी के प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी।