मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में बारिश से रोड पर पानी भरा, लोग परेशान

हिसार, 13 मई (हप्र)मंगलवार दोपहर को हिसार में हुई बारिश के कारण आजाद नगर सहित शहर के काफी क्षेत्रों में पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आजाद नगर निवासी सुभाष वर्मा, कृष्ण कुमार, कुलविंद्र, सुरेंद्र,...
Oplus_16908288
Advertisement
हिसार, 13 मई (हप्र)मंगलवार दोपहर को हिसार में हुई बारिश के कारण आजाद नगर सहित शहर के काफी क्षेत्रों में पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आजाद नगर निवासी सुभाष वर्मा, कृष्ण कुमार, कुलविंद्र, सुरेंद्र, बलवान राठी, जगदीश पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि हिसार में विकास कार्य करवाए हैं, नलवा हलके के विधायक भी दावा करते हैं कि विकास कार्य जोरों पर हैं परंतु आज तक आजाद नगर की मुख्य रोड की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। थोड़ी सी बारिश आने से आजाद नगर के रोड लबालबा भरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद नगर में पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं है। आजाद नगर की गलियों की ये हालत है कि गलियों में थोड़ी सी बारिश आने से भारी पानी भर जाता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments