Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार : विपुल गोयल

कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण का किया शुभारंभ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद में समग्र विकास के रोडमैप का विवरण साझा करते हुए वाल्मीकि सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण और बास्सा पाड़ा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में विकास कार्य का शुभारंभ के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करते भाजपा नेता व क्षेत्रवासी। - हप्र
Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण का किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद में समग्र विकास के रोडमैप का विवरण साझा करते हुए वाल्मीकि सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण और बास्सा पाड़ा में आरएमसी सड़क निर्माण का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री ने कॉलोनी निवासियों के साथ नारियल फोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

गोयल ने बताया कि वाल्मीकि मंदिर परिसर में लंबे समय से लंबित सामुदायिक भवन का निर्माण 52.5 लाख रुपये की लागत से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही ओल्ड फरीदाबाद की विभिन्न गलियों के पक्कीकरण कार्य भी प्रारंभ किए गए हैं, जिनमें दो प्रमुख परियोजनाएं 18.5 लाख और 22.5 लाख रुपये की लागत से शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने इसे केवल शुरुआत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र का विकास और व्यापक होगा। मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक बराही तालाब के पुनरुद्धार की भी घोषणा की। तालाब के सौंदर्यीकरण और पुनर्जीवन के लिए 65 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की जा चुकी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ वर्ष में यह तालाब पुनः पानी से लबालब होगा और बच्चों व बुजुर्गों के लिए नौकायन जैसी गतिविधियों का आनंद संभव होगा। विपुल गोयल ने कहा कि क्षेत्र में पार्कों की संख्या सीमित है, इसलिए मौजूदा पार्कों को और सुंदर व उपयोगी बनाया जाएगा। नई सब्जी मंडी में बनाई गई पार्किंग सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी।

मंत्री ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाला एक वर्ष ओल्ड फरीदाबाद के विकास के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर पार्षद शैफाली सिंगला, प्रियंका बिष्ट, मुकेश अग्रवाल, कुलदीप साहनी, सचिन शर्मा, राहुल रतड़ा, प्रवेश मेहता, बंसीलाल, सुरेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश, अजीत नंबरदार, बशीर अहमद, पवन लोहिया, पवन खन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×