Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम सेक्टर-4 मेन मार्केट में बनेगी सड़क

गुरुग्राम, 9 नवंबर (हप्र) विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को सेक्टर 4 मेन मार्केट सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। शिलान्यास समारोह में मुकेश शर्मा ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के सेक्टर -4 में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक मुकेश शर्मा पहलवान। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 नवंबर (हप्र)

विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को सेक्टर 4 मेन मार्केट सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। शिलान्यास समारोह में मुकेश शर्मा ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि यह उनके आवागमन को सुगम बनाएगी और जीवन को सरल करेगी। हमारी प्राथमिकता हमेशा यह रही है कि हम गुरुग्राम के नागरिकों को अधिक से अधिक जनकल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके। आप सभी के विश्वास और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। तारकोल से बनाई जा रही इस सड़क की अनुमानित लागत 32 लाख रुपये है। यह सड़क पूरे मेन रोड मार्केट को कवर करेगी, जिससे न केवल यातायात में सुगमता आएगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ेंगी।

Advertisement

लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव से पहले भी यहां आया था जब स्थानीय निवासियों ने सड़क से संबंधित समस्याएं साझा की थीं। आज हमने इस समस्या के समाधान की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। आने वाले 5 सालों में हम गुरुग्रामवासियों से किए गए हर वादे को मेहनत से पूरा करेंगे और अपने गुरुग्राम को और भी बेहतर बनाएंगे।

Advertisement

इस अवसर पर सेक्टर -4 और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों और समस्त सरदारी की उपस्थिति रही। इसके साथ ही भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और निगम कर्मी भी इस महत्वपूर्ण मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement
×