मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोड सेफ्टी की बैठक : टूटी सड़कों को मोटरेबल बनाने के निर्देश

जींद में मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक में सड़कों की चिंताजनक हालत पर चर्चा हुई।  बरसाती मौसम में पूरी तरह जवाब दे चुकी जींद जिले की सड़कों का मामला मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक में छाया रहा। इसे...
जींद में मंगलवार को रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते एडीसी। -हप्र
Advertisement

जींद में मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक में सड़कों की चिंताजनक हालत पर चर्चा हुई।  बरसाती मौसम में पूरी तरह जवाब दे चुकी जींद जिले की सड़कों का मामला मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक में छाया रहा। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि अगर जिला में किसी भी सड़क में गड्ढे हैं, तो उन्हें सम्बन्धित अधिकारी दुरूस्त करवाएं, ताकि सभी रोड़ मोटरेबल हों। साथ ही नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के अवैध कटों का बंद करवाना सुनिश्चित करें।

रोड सेफ्टी की बैठक में इन सड़कों का मुद्दा गरमाया

इस समय जींद शहर में लगभग तमाम सड़कें बारिश के कारण टूट चुकी हैं। एसपी निवास से परशुराम चौक जाने वाली सड़क एक तरफ से इतनी टूट गई है कि कार जैसे वहां इससे नहीं निकल पाते। सफीदों रोड मोटरेबल नहीं रह गया है। रोहतक रोड की हालत भी बेहद खराब है। टूटी सड़कों के कारण सड़क हादसों की आशंका हर समय बनी रहती है। मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक एडीसी विवेक आर्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें टूटी सड़कों का मामला उठा, तो एडीसी ने टूटी सड़कों को मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।

Advertisement

रोड सेफ्टी की बैठक-घास साफ करवाने के निर्देश

एडीसी ने कहा कि बरसात के सीजन के चलते सड़कों के बर्म पर जो घास या झाड़ियां उग आई हैं, उन्हें सम्बन्धित विभाग साफ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबन्धित सड़क पर कैटआई, साइन बोर्ड, रिफलैक्टर इत्यादि लगावाना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर हो अमल

बैठक में एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लागू करवाने के लिए निरंतर स्कूल वाहनों की चेकिंग करें और बिना परमिट के चलने वाली बसों के जब्त करें। इसके साथ- साथ जो भी बसें ओवर स्पीड या गलत ड्राइविंग के चलती हैं, उन सभी के नियमानुसार चालान किए जाएं। उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे जहां भी रेलवे अंडर ब्रिज बने हुए हैं, बरसाती मौसम को देखते हुए अंडरब्रिज में भरे पानी को साथ ही साथ निकालना सुनिश्चित करें। एडीसी ने एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सत्यवान सिंह मान, आरटीए गिरीश नागपाल, डीएसपी संदीप कुमार,डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीएफओ मनीष ग्रोवर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गुरुग्राम में सफाई करने उतरे विदेशी नागरिक, सड़कों पर लगाया झाड़ू

 

Advertisement
Tags :
‘सड़कएडीसी विवेक आर्यखराब सड़केंजींदरोड सेफ्टी की बैठक
Show comments