Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में सड़क मरम्मत को प्राथमिकता, विकास कार्यों में तेजी लाएं : डीएस ढेसी

जिला फरीदाबाद में चल रही शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित 5वीं अंतर एजेंसी समन्वय बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की। बैठक में डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला फरीदाबाद में चल रही शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित 5वीं अंतर एजेंसी समन्वय बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की। बैठक में डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, एचएसवीपी और एफएमडीए समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ढेसी ने निर्देश दिए कि शहर की सड़कों की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। बरसात के बाद कई सड़कों की हालत खराब हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त मार्गों का सर्वे कर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Advertisement

बैठक में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर भी चर्चा हुई। ढेसी ने गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी अस्थायी जल धारण संरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट का स्तर सड़कों से नीचे कर इन संरचनाओं का निर्माण किया जाए, जिससे बारिश का पानी संग्रहित किया जा सके और जलभराव की समस्या से राहत मिले।

शहरी आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में सेक्टर-78 में 437 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर और सेक्टर-61 में प्रस्तावित बस डिपो प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। ढेसी ने कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बस डिपो के लिए 10 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।

उन्होंने भूमि हस्तांतरण और एनओसी जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया ताकि विकास परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी न हो और आम जनता को समय पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जनसहभागिता और पारदर्शिता से होगा शहरी विकास :  डीएस ढेसी

Advertisement
×