बारिश खत्म होते ही सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू किया जाए : विपुल गोयल
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल रविवार को गुरुग्राम पहुंचे और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता सहित नगर निगम व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई, जहां मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात समाप्त होते ही सभी सड़कों की मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाए और 15 से 20 दिनों के भीतर सभी सड़कों को मोटरेबल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मास्टर रोड का कार्य जीएमडीए संभालेगा जबकि नगर निगम गुरुग्राम अपनी अधीनस्थ सड़कों को प्राथमिकता से दुरुस्त करे। निकाय मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सड़कों, फुटपाथों और ग्रीन बेल्ट की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। पेड़ों की छंटाई के बाद बागवानी कचरे को तुरंत उठाने के निर्देश भी दिए, ताकि शहर की सुंदरता व स्वच्छता प्रभावित न हो। बैठक में जलभराव की समस्या पर चर्चा करते हुए गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के ड्रेनेज प्लान पर तुरंत काम शुरू किया जाए और अगले मानसून से पहले इसे पूरा किया जाए, ताकि बरसात के दिनों में नागरिकों को परेशानी न हो। सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को आयोजित होने वाली मेगा स्वच्छता ड्राइव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं गुरुग्राम आएंगे। इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार का कचरा व गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों के सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट्स को समाप्त किया जाए।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने बल्क वेस्ट जेनरेटर्स का निरीक्षण कर उन्हें ठोस कचरा प्रबंधन नियमों के तहत कचरे का निस्तारण करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।