गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज में फीस बढ़ाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ छात्राओं ने नारेबाजी की गांव राजथल में पहुंचकर हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने छात्राओं को समझाया और जाम को खुलवाया। छात्राओं ने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई पर भी रोष जताया और उसे रिहा करवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
छात्राओं ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ आरोप लगाया कि उन्हें कॉलेज में प्रताड़ित किया जाता है। हॉस्टल का खाना भी बेकार होता है। कई बार कीड़े तक मिल चुके हैं। उन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती। कॉलेज की पोल खोलने के लिए यूट्यबर पत्रकार करमू को बुलाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया। हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को कॉलेज की छात्राओं ने नारेबाजी करते गांव राजथल में पहुंच गई। पुलिस ने उनको समझा कर गांव में रोक लिया। सभी छात्राएं कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई थी। उसके बाद हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर बैठ गई। पुलिस के अधिकारियों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर उनको शांत किया ओर जाम को खुलवाया। अगर छात्राएं कॉलेज में रहेंगी तो पुलिस की तैनाती का भी आश्वासन दिया। डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि छात्राओं की तरफ से कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ लिखित में शिकायत ली गई हैं। मामले की गहनता से जांच की जाएगी जो भी कसूरवार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खुशी नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन जगदीश ने बताया कि फीस बढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था। यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार फीस बढ़ाई गई है। छात्राएं जो आरोप लगा रही है वह पूरी तरह से निराधार है। वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

