शहर के मेन बाजार के प्रवेश द्वार पर सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस जाने से अफरा-तफरी का माहौल है। यह स्थान जहां से रोजाना सैकड़ों लोग बाजार की ओर आते-जाते हैं, अब संभावित दुर्घटना स्थल बन गया है। दिल्ली-रोहतक रोड से जुड़ा यह मार्ग अब वाहन चालकों और पैदल राहगीरों दोनों के लिए खतरा बन चुका है।
बीते दिनों हुई लगातार बारिश से यहां जलभराव की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि पानी के दबाव से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई और धीरे-धीरे सड़क बैठ गई। अब वहां एक गहरा गड्ढा बन गया है, जो बारिश के पानी में पूरी तरह से छिप जाता है। कई दुपहिया और तिपहिया वाहन इस गड्ढे में फंस चुके हैं। सौभाग्यवश अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय दुकानदार और बाजार आने वाले लोग प्रशासन से बेहद नाराज हैं। दुकानदार मनोज, पंकज, जितेंद्र और सुधीर का कहना है कि बाजार क्षेत्र में दिनभर भारी भीड़ रहती है, ऐसे में यह गड्ढा कभी भी जानलेवा हादसे की वजह बन सकता है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करवाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल गड्ढा भरना ही समाधान नहीं है, बल्कि यहां की जल निकासी और सड़क की बुनियादी मजबूती पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। यह स्थान न केवल बाजार की ओर जाने का मुख्य मार्ग है, बल्कि दिल्ली-रोहतक मार्ग से भी सीधा जुड़ा हुआ है, जिससे ट्रैफिक का दबाव भी बना रहता है। फिलहाल, यह गड्ढा राहगीरों और ट्रैफिक दोनों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। समय रहते मरम्मत न होने पर यह गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।