यूपी में सड़क हादसा, हरियाणा के दो पुलिस कर्मियों की मौत
बीती देर शाम यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों की जान चली गई। मृतकों में झज्जर शहर का रहने वाला 28 वर्षीय कॉस्टेबल अमित और झज्जर के ही गांव तुम्बाहेड़ी का रहने वाला 45 वर्षीय इंस्पेक्टर संजय कुमार शामिल है। हादसे में दो अन्य पुलिस कर्मियों के भी घायल होने का समाचार है,जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है।
बताया गया है कि मृतक दोनों पुलिस कर्मचारी गुरुग्राम स्थित हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात थे और किसी रेड़ के सिलसिले में ही साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ कार में सवार होकर यूपी गए थे।
जानकारी मिली है कि जब ये रविवार देर शाम बुदलेखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो उसी दौरान वहां पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी कार जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए, वहीं हादसे में अमित और संजय की जान चली गई। हादसे की सूचना बीती देर रात ही मृतक दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों को दे दी गई। हादसे के बाद से ही मृतकों के परिवार और आस-पड़ाैस के अलावा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बाद में यूपी पुलिस की पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद जब मृतकों के शव उनके आवास पर पहुंचे तो दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक कॉस्टेबल अमित की दो बेटियां है और मृतक इंस्पेक्टर संजय के तीन बेटे है। संजय का बड़ा बेटा प्रमोद जहां वकालत की पढ़ाई कर रहा है वहीं दूसरा बेटा मोहित मैडिकल साईंस की पढ़ाई कर रहा है। तीसरा बेटा आयूष 9वीं कक्षा का छात्र है।
बताया जाता है कि मृतक अमित साल 2018 में भर्ती हुआ था और संजय साल 1998 में भर्ती होकर इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचा। अमित के पिता खजान सिंह फल बेचने के लिए रेहड़ी लगाते है और संजय के पिता सिंचाई विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत है। हादसे के बाद से दोनों ही परिवारों पर एक तरह से दुखों का पहाड़ टूट गया।