मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Road Accident: गोहाना-सोनीपत रोड पर ईको वैन पराली से भरे ट्रैक्टर से टकराई, दंपत्ति व बेटी की मौत

Road Accident: भिवानी में सत्संग से लौटते समय हुआ हादसा
हादसे में क्षतिग्रस्त मारुति इको वैन। हप्र
Advertisement

Road Accident: गोहाना-सोनीपत रोड पर गांव खेडी दमकन बाईपास पर गांव बड़ौता के निकट दर्दनाक सडक़ हादसे में दंपत्ति व उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी भिवानी में सत्संग में शामिल होकर गत देर रात गांव बिधल लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब एक ईको वैन को पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

गांव बिधल निवासी अशोक, अपनी पत्नी आशु व दो साल की बेटी चेष्टा के साथ भिवानी में सत्संग में गए थे। जब वह अपनी ईको वैन में लौट रहे थे तो उनके गांव की सरिता, सरिता की बेटी सृष्टि और गांव के युवक वीरेंद्र ने उनसे लिफ्ट ले ली।

Advertisement

गाड़ी को अशोक चला रहे थे और उनकी पत्नी व बेटी आगे बैठी थी। पीछे सरिता, उनकी बेटी सृष्टि और गांव का वीरेंद्र सवार थे। जब वह खेड़ी दमकन बाईपास पर बड़ौता गांव के पास पहुंचे तो पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का चालक लापरवाही से चलाते हुए आया और अचानक साइड दबा दी, जिससे ईको वैन की पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई।

हादसे में अशोक, आशु व चेष्टा की मौत हो गई। सरिता, सृष्टि और गांव के युवक वीरेंद्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Advertisement
Tags :
Gohana-Sonipat roadHaryana road accidentHindi NewsKhedi Damkan bypass accidentRoad Accidentखेडी दमकन बाईपास हादसागोहाना-सोनीपत रोडसड़क दुर्घटनाहरियाणा सड़क हादसाहिंदी समाचार
Show comments