मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शानदार प्रदर्शन से रितु श्योराण जांघू ने रोशन किया प्रदेश का नाम

भारत ने जीती महिला वर्ल्ड कप कबड्डी चैंपियनशिप
भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी रितु श्योराण। -हप्र
Advertisement

ढाका में आयोजित महिला वर्ल्ड कप कबड्डी चैम्पियनशिप में भारत की कबड्डी टीम ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में चाइनीज ताइपेई को 35-28 से पराजित कर लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शानदार जीत में भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी किसान सूरजभान की पुत्री व बिलावल की बहू रितु श्योराण पत्नी नसीब जांघू का महत्वपूर्ण

योगदान रहा। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव नसीब जांघू ने बताया कि रितु ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल, तेज रणनीति और अद्भुत मनोबल का परिचय दिया। बेटी के पिता सूरजभान ने कहा कि रितु को बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रही है और परिवार ने हमेशा उसका उत्साह बढ़ाया। परिश्रम और अनुशासन की बदौलत आज वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। रितु की इस उपलब्धि पर संघ के डायरेक्टर तेजस्वी गहलोत, अध्यक्ष विनीत विभोर जैन, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल सहित ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments