रीतू मिठारवाल का भारतीय कबड्डी टीम में चयन
गांव कलाली निवासी किसान विजय सिंह की बेटी रीतू मिठारवाल अब महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। 17 से 24 नवंबर तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले विश्व कप के लिए एमच्योर कबड्डी फेडरेशन...
Advertisement
गांव कलाली निवासी किसान विजय सिंह की बेटी रीतू मिठारवाल अब महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। 17 से 24 नवंबर तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले विश्व कप के लिए एमच्योर कबड्डी फेडरेशन आॅफ इंडिया ने उनका चयन किया गया है। रीतू की माता कृष्णा देवी ने बताया कि 25 अक्तूबर को गुजरात में हुए प्रशिक्षण कैंप के आधार पर कबड्डी विश्व कप में चयन हुआ है। उन्होंने बताया पर रीतू का बचपन से ही खेलों की तरफ रुझान ज्यादा रहे है। बेटी के चयन पर गांव के लोगों के खुशी का माहौल है।
Advertisement
Advertisement
