राइजिंग स्टार कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान राइजिंग स्टार कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की निदेशक प्रेमलता नरूला थी।
इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि बच्चे कल के राष्ट्रनिर्माता हैं। इन्हें पढ़ाई का और साथ ही खेल का पूरा मौका मिलना चाहिए। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे आगे बढ़ते भी हैं और उन्हें अलग अलग प्रदेश के डांस व कल्चरल के बारे में जानकारी मिलती है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने माता सरस्वती का पूजन किया। एलकेजी के बच्चो ने सुनो बच्चो उठाओ बस्ता कार्यक्रम की प्रस्तुति करके संदेश दिया की बच्चो को स्कूल भेजना चाहिए। यूकेजी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति में दर्शाया कि किस प्रकार हम सभी मोबाइल फोन के गुलाम बन चुके हैं।
कार्यक्रम में कक्षा 5वीं से 8वीं के बच्चो ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चो के इस कार्यक्रम ने वहाँ बैठे सभी दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा जगा दिया। कक्षा पहली के बच्चो ने तंदरुस्त रहने के लिए अच्छा खाना खाने के लिए जागरूक किया। वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि सहित वरिष्ठ शिक्षाविद् दीवानचंद रहेजा, वरिष्ठ रंगकर्मी कौशल भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार गुगनानी एवं अन्य मौजूद थे।