अटेली में दिनदहाड़े बवाल : गाड़ी में आए बदमाशों ने तीन गाड़ियों के शीशे तोड़े
अटेली कस्बे में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे नारनौल-रेवाड़ी रोड स्थित वेयरहाउस के पास एक सफेद गाड़ी में सवार 4-5 युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। बदमाशों ने लोहे की छड़ों से दो स्विफ्ट...
Advertisement
अटेली कस्बे में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे नारनौल-रेवाड़ी रोड स्थित वेयरहाउस के पास एक सफेद गाड़ी में सवार 4-5 युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। बदमाशों ने लोहे की छड़ों से दो स्विफ्ट कार और एक बुलेरो को क्षतिग्रस्त किया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद अटेली थाना पुलिस ने जांच शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और पीड़ित वाहन मालिकों से पूछताछ कर रही है। कारों में से एक फाइबर दुकान के मालिक की थी, जबकि दूसरी महासर निवासी की थी। बुलेरो चालक प्रवीण कटक ई का रहने वाला है।
Advertisement
पूर्व जिला पार्षद अश्वनी कुमार, डॉ. जितेंद्र पाल और अनिल प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
Advertisement