रेजांगला पराक्रम यात्रा का रेजांगला युद्ध स्मारक पर हुआ भव्य स्वागत
रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)
रेजांगला पराक्रम यात्रा शहर के सरकुलर रोड की परिक्रमा करते हुए स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंची। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रेजांगला शौर्य समिति मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव की अगुवाई में यात्रा का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। शहीद सेवा दल फाउंडेशन गोहाना के निदेशक सावन सिंह रोहिला को इस अनुकरणीय आयोजन के लिए रेजांगला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन ने भी रेजांगला के उपस्थित 24 शहीद परिजनों को अहीर धाम की पावन माटी युक्त कलश, नारियल, तिरंगा पटका, स्मृति चिन्ह व शहीद की नेम प्लेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेजांगला शौर्य समिति द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत रेजांगला शहीद लांस नायक चंद्रशेखर बोचडिय़ा की पड़पोती कुमारी तन्वी व 1962 की लड़ाई के शहीद सिपाही चतुर्भुज वशिष्ठ गूगोढ़ की पड़पोती कुमारी रश्मि को इंदिरा यादव छात्रवृत्ति के तहत 5-5 हजार रुपये के किसान विकास पत्र भी प्रदान किये।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने यात्रा को इलाके की उत्कृष्ट सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाने में प्रेरक बताया। फाउंडेशन निदेशक सावन सिंह रोहिला ने शहीद परिवारों के घर के बाहर वीआईपी नामकरण वाले बोर्ड लगवाने, दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस का नामकरण रेजांगला एक्सप्रेस व मेजर शैतान सिंह परमवीर चक्र एक्सप्रेस करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
यात्रा का मुख्य आकर्षण रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव व सेना मेडल निहाल सिंह यादव निरंतर 86 पार उम्र में यात्रा के साथ चलकर एक नया जोश पैदा कर रहे हैं। इससे पूर्व यात्रा को सुबह बावल से जिला पार्षद रोहन यादव के कार्यालय से बावल बार के सचिव सुनील खटाना एडवोकेट द्वारा रेवाड़ी की ओर रवाना किया गया।
श्रीकृष्ण भवन पर यादव कल्याण सभा के अध्यक्ष रामबीर यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, कप्तान राजेंद्र सिंह यादव, कप्तान बीर सिंह, सूबे मंजीत यादव, इंजीनियर सचिन यादव की टीम ने यात्रा का स्वागत कर भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के दर्शन करवा कर सरकुलर रोड की परिक्रमा के लिए रवाना किया।