रेजांगला पराक्रम यात्रा पहुंची भिवानी, कारगिल शहीदों के परिजन किए सम्मानित
भिवानी, 20 जून (हप्र)देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के उद्देश्य से शहीद सेवा दल फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली गई रेजांगला पराक्रम यात्रा भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, समाजसेवी रमेश सैनी व मन्नत अस्पताल के निदेशक डा. सुखविंद्र दुहन ने बताया कि भारत-चीन युद्ध के ऐतिहासिक रेजांगला युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए अद्वितीय शौर्य और बलिदान की स्मृति में यह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे यह यात्रा गांव बड़सी के शहीद सहीराम तथा प्रहलादगढ़ के रघुनाथ के परिजनों को सम्मानित करने पहुंची। इसके उपरांत इस यात्रा को बालयोगी महंत चरणदास महाराज एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने दादरी के लिए रवाना किया।
यात्रा को रवाना करते हुए महंत चरणदास महाराज व विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि रेजांगला पराक्रम यात्रा ना केवल शहीदों की वीरता को नमन करने का अवसर है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे शहीदों की जीवनगाथा से प्रेरणा लें और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें।