Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवाड़ी सैनी सभा ने 45 में से 40 वार्डों से निर्विरोध चुने कॉलेजियम सदस्य

रेवाड़ी, 30 जून (हप्र) सैनी सभा के कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव की चल रही चुनावी प्रक्रिया के तहत 45 वार्डों में से 40 वार्डों में एक-एक आवेदन शेष रहने के चलते सभी 40 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)

सैनी सभा के कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव की चल रही चुनावी प्रक्रिया के तहत 45 वार्डों में से 40 वार्डों में एक-एक आवेदन शेष रहने के चलते सभी 40 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि पांच वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे। निर्विरोध चुने गए कॉलेजियम सदस्यों ने समाजबंधुओं का आभार जताया है।

Advertisement

सैनी सभा के चुनाव अधिकारी के अनुसार सभा की चुनाव प्रक्रिया के तहत 27 व 28 जून को कॉलेजियम सदस्यों के 45 वार्डों के लिए 62 आवेदन प्राप्त हुए थे। 29 जून को जांच के उपरांत सभी आवेदन सही ,पाए गए।

उन्होंने बताया कि सोमवार को नाम वापसी की तिथि उपरांत 11 नामांकन वापस लिए गए हैं। जिसके चलते 45 वार्डों में से 40 वार्डों में एक-एक आवेदन बकाया रह गया है। ये सभी 40 सदस्य निर्विरोध कॉलेजियम सदस्य चुने जाने तय है, जबकि पांच वार्डों में एक से अधिक आवेदन होने के कारण चुनाव कराया जाएगा। जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

उन्होंने इस कार्य के लिए सैनी समाज तथा सैनी सभा रजि. रेवाड़ी व चुनाव अधिकारी सैनी सभा रेवाड़ी की ओर से आभार जताया गया है।

ये सदस्य चुने गए निर्विरोध

उन्होंने बताया कि जो 40 सदस्य निर्विरोध कॉलेजियम सदस्य चुने गए हैं, उनमे वार्ड संख्या एक से पंच अनिल सैनी, वार्ड दो से अजीत सैनी, वार्ड तीन से भगवानदास, वार्ड चार से दलीप सैनी, वार्ड पांच से सतीश सैनी, वार्ड-छह से परमानंद सैनी, वार्ड-सात से प्रताप सिंह सैनी, वार्ड- आठ से भूपेंद्र, वार्ड-नौ से धर्मेंद्र सैनी, वार्ड-10 से राजकुमार सैनी, वार्ड- 11 से वेदप्रकाश सैनी, वार्ड-12 से रोशनलाल सैनी, वार्ड-13 से अशोक सैनी, वार्ड-14 से अजीत सिंह सैनी, वार्ड-15 से राम सिंह सैनी, वार्ड-17 से सर्वेश कुमार, वार्ड-18 से रविकांत सैनी, वार्ड-19 से भूपेश सैनी, वार्ड-20 से राजेश कुमार, वार्ड-21 से नविंद्र सैनी, वार्ड-22 से ओमप्रकाश सैनी, वार्ड-23 से सुभाष सैनी, वार्ड-24 से ललित सैनी, वार्ड-25 से चेतराम सैनी, वार्ड-26 से जगदीश सैनी, वार्ड-27 से हरिसिंह, वार्ड-28 से हरिराम सैनी, वार्ड-29 से ओमप्रकाश सैनी, वार्ड-30 से सुंदरलाल, वार्ड-31 से मनोज सैनी, वार्ड-32 से लक्ष्मण दास, वार्ड-33 से सतीश सैनी, वार्ड-34 से सौरभ सैनी, वार्ड-35 से शशिभूषण सैनी, वार्ड-36 से ओमप्रकाश, वार्ड-37 से मनीष सैनी, वार्ड-39 से उमेश सैनी, वार्ड-40 से मोहित सैनी, वार्ड-41 से लोकेश कुमार तथा वार्ड-42 से लक्ष्मीनारायण के नाम शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या वार्ड-16 में धर्मेंद्र कुमार व मनमोहन सैनी, वार्ड-38 में रविकांत सैनी व हरिशचंद, वार्ड-43 में कैलाश सैनी व सचिन, वार्ड-44 में कैलाश चंद्र सैनी, मोनू सैनी व रतन लाल तथा वार्ड-45 में गिरधारी लाल तथा मनोज कुमार के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

Advertisement
×