Rewari News-स्वयंसेवकों ने निकाली नशे के प्रति जागरूकता रैली
रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र) जिला के गांव डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के पांचवें दिन नशे के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विवेकानंद शिक्षा समिति के चेयरमैन रामानंद यादव ने झंडी दिखाकर...
Advertisement
रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र)
जिला के गांव डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के पांचवें दिन नशे के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विवेकानंद शिक्षा समिति के चेयरमैन रामानंद यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रामानंद यादव ने कहा कि लड़कियां समाज को नशामुक्त बनाने व अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सब से बढ़िया भूमिका अदा कर सकती हैं। उन्होंने नशा विरोधी मुहिम को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा।
Advertisement
प्राचार्य पवन कुमार ने कहा कि किसी भी मुहिम की सफलता सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। इस मौके पर एनएसएस कार्यकारी अधिकारी ज्योति मुदगिल, उपप्राचार्या मीना यादव, प्रियंका यादव, पूनम यादव, समता, सैफी यादव आदि उपस्थित थे।
Advertisement