Rewari News कार लूटकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर
पुलिस ने मारपीट कर कार लूटने के मामले में तीसरे आरोपी, गुरुग्राम के गांव गुढाना निवासी यश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में पहले...
Advertisement
पुलिस ने मारपीट कर कार लूटने के मामले में तीसरे आरोपी, गुरुग्राम के गांव गुढाना निवासी यश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में पहले ही गुरुग्राम के नूरगढ़ निवासी दीपांशु और नीरज को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिकायतकर्ता विनोद (निवासी गांव गुरावड़ा) के अनुसार, 3 अप्रैल की रात वह अपने खेत से गेहूं निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहा था। ट्रॉली पलटने पर उसने भाई को वहीं छोड़ा और खुद बोलेनो कार लेकर वापस लौटा। कार में साइड में लगाकर वह वहीं सो गया। आधी रात को तीन युवक पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। एक ने बोतल से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह अर्धचेतन हो गया। आरोपी उसकी कार, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए।
Advertisement
Advertisement
×