ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rewari News-100 मीटर रेस में तमन्ना प्रथम व भारती द्वितीय

पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने किया वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
रेवाड़ी के गांव सहारनवास में आयोजित प्रतियोगिता मेें मुख्यातिथि पूर्व विधायक चिरंजीव राव के साथ स्टॉफ। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)श्रीमती शांति देवी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा गांव सहारनवास में बृहस्पतिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके मुख्यातिथि पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुल 25 खेलों की प्रतियोगिताएं हुई।

चिरंजीव राव ने विजेता टीम को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास होता है। जब शरीर व मन स्वस्थ होगा तो छात्र परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि आगामी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए हमें एकाग्रचित होकर अध्ययन करना होगा।

Advertisement

प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर नरेश यादव व अनिल कुमार ने कहा कि 100 मीटर लड़कियों की रेस में तमन्ना प्रथम व भारती द्वितीय, बोरी रेस में ममता ने बाजी मारी। लड़कियों की तीन पग बांध रेस में नर्सिंग की टीम प्रथम, लॉ कॉलेज द्वितीय और एमबीए की टीम तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की 200 मीटर रेस में आकाश प्रथम, मोहित द्वितीय व नितेश तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्राचार्य डा. नरेंद्र सिंह, हुकम सिंह, डा. स्नेहा यादव और डा. आरके यादव मौजूद रहे।

Advertisement