Rewari News-राव निहाल सिंह स्कूल में संस्कार निर्माण कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 27 फरवरी (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में संस्कार निर्माण का कार्यक्रम राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल आनंद नगर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव व युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्राचार्य सुरेश यादव ने कहा कि हम अपने स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का भी पूरा ध्यान रखते हैं। हमारे स्कूल के विद्यार्थी अपनी गतिविधियों से जिले का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उपप्रधान संजीव आर्य ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दिनों में ऊर्जायुक्त रहने के उपयोगी टिप्स दिए।
प्रधान दिनेश कपूर ने विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व संबंधी प्रश्न किये व होनहार विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य प्रदान किया। संस्था की ओर से स्कूल को शहीद ए आजम भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, भगवान शिव व राधा-कृष्ण के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्यत: समाजसेवी चमनलाल, हिमांशु पिपलानी, शिक्षिका बबीता, पूजा, रश्मि, किरन, तमन्ना, रेनू, पूनम, सुमन, गुंजन व ज्योति ने सहयोग किया।