ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rewari News-रेवाड़ी गुर्जर समाज का फैसला, शादियों में डीजे व शराब पर पाबंदी

बावल के गांव बखापुर में महापंचायत
बावल के गांव बखापुर में गुर्जर समाज की आयोजित पंचायत में उपस्थित लोग। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 2 मार्च (हप्र)बावल के गांव बखापुर में रविवार को जिला भर के गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित की गयी। इसमें अहम फैसले लेते हुए विवाह समारोह में डीजे बजाने व शराब परोसने सहित अनेक सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदी लगाने के प्रस्ताव पारित किये गए। पंचायत में यह भी ऐलान किया गया कि सर्वसम्मति से लिये गए इन फैसलों की यदि समाज का कोई पालना नहीं करता है तो उसका न केवल सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, बल्कि उसके सुख-दुख में भी शामिल नहीं होंगे। पंचायत की अध्यक्षता थावर सिंह छाबड़ी ने की।

गांव बखापुर के बाबा देव नारायण मंदिर में जिला भर के पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की और फिर सर्वसम्मति से इन कुरीतियों पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया। गुर्जर समाज के जिला प्रधान चरण सिंह ने कहा कि पंचायत में डीजे बजाने, शराब परोसने पर पाबंदी लगाई है। साथ-साथ भात न्यौतने वालों की संख्या 11 से अधिक नहीं, छूछक लेने-देने, छठी की रात पर बर्तन बांटने, माला की राशि 5100 से अधिक नहीं रखने पर सहमति जताई गई है। उन्होंने कहा कि गांव की सीमा में शराब ठेका भी नहीं खोलने दिया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement