मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rewari News डिवाइडर से टकराई पिकअप सड़क पर बिखरी मछलियां

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित सांझरपुर कट पर बुधवार को एक हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी। मछलियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लाख रुपये कीमत की मछलियां सड़क पर बिखर गईं...
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिखरी पड़ी मछलियां। -हप्र
Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित सांझरपुर कट पर बुधवार को एक हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी। मछलियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लाख रुपये कीमत की मछलियां सड़क पर बिखर गईं और करीब डेढ़ घंटे तक यातायात थम गया।

जानकारी के मुताबिक नीमराणा (राजस्थान) के मछली कारोबारी मोहम्मद इमरान की यह खेप दिल्ली से रवाना हुई थी। हादसे में थर्माकॉल के कार्टून टूट गए और पानी सहित मछलियां सड़क पर तड़पने लगीं। इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर मछलियां समेटने लगे। बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं, जिससे व्यापारी को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।

Advertisement

हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप पर लिखे नंबर से मालिक इमरान से संपर्क किया। इमरान दूसरी गाड़ी लेकर पहुंचे और बची हुई मछलियों को उसमें लादकर ले गए।

 

Advertisement
Show comments