मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rewari News-जाटूसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में स्थापित की जाएगी आईएमटी : राव नरबीर

सरकारी कन्या विद्यालय के लिए जमीन दान देने वाली तीन बहनों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा में कन्या स्कूल के लिए जमीन दान देने वाली बहनों की प्रतिमाओं को अनावरण करते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 22 फरवरी (हप्र)केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जाटूसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित की जाएगी। इस दिशा में गंभीर प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां मारुति प्लांट लाने की भी कोशिश की जाएगी ताकि इस इलाके का भी गुरुग्राम की तरह ही विकास हो और यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। वे शनिवार को गुरावड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बहन बादाम कौर, जगन कौर, शांति देवी की प्रतिमाओं का अनावरण करने के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थेे। इन तीनों बहनों ने इस सरकारी स्कूल के लिए जमीन दान में दी थी।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उक्त तीनों बहनों की बुआ सरला देवी ने इस स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। जिसके कारण लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए अब दूर-दराज के स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाएंगे, जिससे कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को हमारे स्कूलों में भेजने पर गर्व कर सके। उन्होंने कहा गुरावड़ा में छात्राओं की सुविधाओं की ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां सोलर प्लांट लगवाने सहित अन्य मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने स्कूली छात्राओं को ड्रेस के लिए 5 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की।

उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, राव इंद्रपाल सिंह, राव भवंति, प्राचार्या प्रहलाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण, समाजसेवी सरला देवी, रविन्द्र, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments