Rewari News-जाटूसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में स्थापित की जाएगी आईएमटी : राव नरबीर
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उक्त तीनों बहनों की बुआ सरला देवी ने इस स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। जिसके कारण लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए अब दूर-दराज के स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हम सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाएंगे, जिससे कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को हमारे स्कूलों में भेजने पर गर्व कर सके। उन्होंने कहा गुरावड़ा में छात्राओं की सुविधाओं की ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां सोलर प्लांट लगवाने सहित अन्य मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने स्कूली छात्राओं को ड्रेस के लिए 5 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की।
उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, राव इंद्रपाल सिंह, राव भवंति, प्राचार्या प्रहलाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण, समाजसेवी सरला देवी, रविन्द्र, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।