Rewari Murder बीटेक टॉपर ने की थी ट्रक कंडक्टर की हत्या, रेवाड़ी पुलिस ने किया खुलासा
Rewari Murder ट्रक कंडक्टर मनोज की हत्या के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने बीटेक टॉपर विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपक सहित अन्य फरार हैं। 29...
Advertisement
Rewari Murder ट्रक कंडक्टर मनोज की हत्या के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने बीटेक टॉपर विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपक सहित अन्य फरार हैं।
29 जुलाई को बावल में नशे की हालत में कंडक्टर मनोज ने जौनियावास गांव की महिलाओं को गालियां दीं। इस पर महिलाओं ने अपने भाइयों को बुलाया। इसी दौरान दीपक ने बीटेक टॉपर विवेक को भी मौके पर बुलाया, जो फरीदाबाद के कॉलेज से पढ़ा हुआ है। सभी ने मिलकर मनोज की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
Advertisement
शनिवार को डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मनोज दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला था और घटना के समय कंपनी के बाहर शराब पी रहा था। विवेक की गिरफ्तारी से हत्या में शामिल छह अन्य लोगों दीपक, अमित, देवेंद्र, देवीलाल, मान सिंह और राकेश के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Advertisement