प्रदेशभर में 11 केवी फीडरों के विस्तारण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश
विपिन गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फीडरों को शीघ्र चालू करने के लिए कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि डीएचबीवीएन के विभिन्न सर्कलों में फीडर विस्तार कार्य तेजी से चल रहे हैं। इनमें गुरुग्राम-1 में 133, गुरुग्राम-2 में 87, फरीदाबाद में 101, रेवाड़ी में 270, हिसार में 135, सिरसा में 218, जींद में 145, भिवानी में 180 और चरखी दादरी में 61 फीडर लगाए और विस्तारित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत एचटी और एलटी फीडरों का भी विस्तार शामिल है।
बैठक में दिल्ली (ऑपरेशन) जोन के मुख्य अभियंता विनोद कुमार अग्रवाल, हिसार (ऑपरेशन) जोन के राजेंद्र कुमार सभरवाल, प्लानिंग, डिजाइनिंग एवं कंस्ट्रक्शन के मुख्य अभियंता कृष्ण स्वरूप, अधीक्षण अभियंता सीएस जाखड़, अनुपम कटियार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा बैठक में ऑपरेशन अधीक्षण अभियंता हिसार के फहीम रजा नकवी, सिरसा के कुलदीप अत्री, जींद के एमएल सुखीजा, भिवानी के विनोद पूनिया, नारनौल के जोगेंद्र हुड्डा, रेवाड़ी के प्रदीप चौहान, गुरुग्राम एक के श्यामवीर सैनी, गुरुग्राम-2 के मनोज यादव, फरीदाबाद के जितेंद्र ढुल, पलवल के रंजन राव, जनसंपर्क अधिकारी संजय चुघ, वेबकोस के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।
