Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेशभर में 11 केवी फीडरों के विस्तारण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय हेतरी हाउस कार्यालय में निगम के निदेशक (ऑपरेशन एवं प्रोजेक्ट) विपिन गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में 11 केवी फीडरों के विस्तारीकरण के संबंध में समीक्षा बैठक करते डीएचबीवीएन के निदेशक विपिन गुप्ता। - हप्र
Advertisement
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय हेतरी हाउस कार्यालय में निगम के निदेशक (ऑपरेशन एवं प्रोजेक्ट) विपिन गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर में सुचारू और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किए जा रहे नए 11 केवी फीडरों के विस्तारण एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में संबंधित अधिकारियों और कांट्रेक्टर्स को निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सर्वे के अनुसार आवश्यक सामग्री जैसे खंबे, केबल, कंडक्टर आदि समय पर लाकर उनकी गुणवत्ता जांच करवाएं और निर्धारित मानकों के अनुसार स्थापित करें।

विपिन गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फीडरों को शीघ्र चालू करने के लिए कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि डीएचबीवीएन के विभिन्न सर्कलों में फीडर विस्तार कार्य तेजी से चल रहे हैं। इनमें गुरुग्राम-1 में 133, गुरुग्राम-2 में 87, फरीदाबाद में 101, रेवाड़ी में 270, हिसार में 135, सिरसा में 218, जींद में 145, भिवानी में 180 और चरखी दादरी में 61 फीडर लगाए और विस्तारित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत एचटी और एलटी फीडरों का भी विस्तार शामिल है।

Advertisement

बैठक में दिल्ली (ऑपरेशन) जोन के मुख्य अभियंता विनोद कुमार अग्रवाल, हिसार (ऑपरेशन) जोन के राजेंद्र कुमार सभरवाल, प्लानिंग, डिजाइनिंग एवं कंस्ट्रक्शन के मुख्य अभियंता कृष्ण स्वरूप, अधीक्षण अभियंता सीएस जाखड़, अनुपम कटियार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

इसके अलावा बैठक में ऑपरेशन अधीक्षण अभियंता हिसार के फहीम रजा नकवी, सिरसा के कुलदीप अत्री, जींद के एमएल सुखीजा, भिवानी के विनोद पूनिया, नारनौल के जोगेंद्र हुड्डा, रेवाड़ी के प्रदीप चौहान, गुरुग्राम एक के श्यामवीर सैनी, गुरुग्राम-2 के मनोज यादव, फरीदाबाद के जितेंद्र ढुल, पलवल के रंजन राव, जनसंपर्क अधिकारी संजय चुघ, वेबकोस के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×