हंगामे में रिटायर्ड एसआई की मौत, गाड़ी से कुचलने का आरोप
प्रेम विवाह से खफा लड़की के परिजनों की शिकायत पर रोहतक पहुंची यूपी पुलिस
प्रेम विवाह कर रोहतक के राजीव नगर कालोनी में रह रही लड़की को ढूढ़ने पहुंची यूपी पुलिस के साथ स्थानीय लोगों का हंगामा हो गया। इस दौरान हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने यूपी पुलिस पर गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया है। इस हंगामे में गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार पंजाब के जीरकपुर हाल राजीव नगर निवासी प्रियम की सोशल मीडिया पर आगरा निवासी अंजलि के साथ जान-पहचान हो गई थी और बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से अंजलि व प्रियम राजीव नगर में ही रह रहे थे। इस शादी से अंजलि का परिवार खुश नहीं था और उन्होंने फिरोजाबाद थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज करवा रखा है। शनिवार देर रात यूपी से पुलिस की एक टीम एसआई राकेश के नेतृत्व में राजीव नगर पहुंची और प्रियम के घर का दरवाजा खटखटाया। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। घटना के बाद आसपास काफी लोग एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा हुआ। इसी दौरान प्रियम का पड़ोसी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर तिलकराज भी घर से बाहर निकला और यूपी पुलिस से इस बारे में बातचीत करने लगा तो उनकी बहस हो गई।
स्थानीय पुलिस ने कब्जे में ली गाड़ियां
हंगामा बढ़ता देख यूपी पुलिस गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगी और इसी दौरान सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर को गाड़ी की टक्कर लग गयी। वह वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में पुलिस व प्रियम के परिजन भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यूपी पुलिस ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर तिलकराज को कुचला है, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।