लघु सचिवालय पर रिटायर्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पलवल, 15 जुलाई (हप्र)
सरकार की नीतियों के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रिटायर कर्मचारियों ने मंगलवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारी 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान बलजीत सिंह शास्त्री ने की जबकि संचालन सचिव हरीचंद वर्मा ने किया। वहीं इस मौके पर राज्य प्रधान दरियाव सिंह, हरियाणा पुलिस रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता रंजीत सिंह चौहान, गोविंद राम, मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, रूप राम तेवतिया मौजूद थे। राज्य प्रधान दरियाव सिंह व मास्टर महेन्द्र चौहान ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 के प्रावधानों से पेंशन भोगियों में असंतोष है। उन्होंने पेंशन विधेयक को वापस लेने की मांग की। साथ ही कोरोना काल के दौरान रोका गया 18 महीने का महंगाई भत्ता ब्याज सहित देने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश के लाखों पेंशनर्ज मिलकर इस विधेयक को वापिस लेने तक संघर्ष करेंगे। इसके अलावा पेंशनर्स की आयु बढऩे के साथ मूल पेंशन में वृद्धि, कम्यूट राशि की 11 वर्ष तक कटौती, केशलैस इलाज की सुविधा और तीन हजार रुपए प्रतिमाह मेडिकल भत्ते की मांग की गई है।