मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चतुर्थ श्रेणी रिटायर्ड कर्मी के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

पंकज नागपाल/निस हांसी, 23 अप्रैल सैनीपुरा गांव में चतुर्थ श्रेणी रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे ललित ने यूपीएससी परीक्षा पास कर नयी मिसाल कायम की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे गांव के पहले व्यक्ति हैं। ललित की प्रारंभिक शिक्षा...
Advertisement

पंकज नागपाल/निस

हांसी, 23 अप्रैल

Advertisement

सैनीपुरा गांव में चतुर्थ श्रेणी रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे ललित ने यूपीएससी परीक्षा पास कर नयी मिसाल कायम की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे गांव के पहले व्यक्ति हैं। ललित की प्रारंभिक शिक्षा ढाणी पाल के सरकारी स्कूल से हुई। उन्होंने आगे की पढ़ाई हांसी और दिल्ली से पूरी की। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को जिंदा रखा। यह उनका पांचवां प्रयास था और इस बात को इंगित करता है सफलता हासिल करने के लिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिये और लगातार प्रयास करते रहना चाहिये। उनकी सफलता की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र सैनी ने ललित के घर जाकर उनका सम्मान किया। ललित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मजबूत इरादों और सच्ची मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

Advertisement
Show comments