‘पौधरोपण से लेकर संरक्षण तक निभानी होगी जिम्मेदारी’
फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)
अमृता अस्पताल ने प्रदेश सरकार और नगर निगम के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ और हरित फरीदाबाद अभियान शुरू किया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री राजेश नागर ने शिरकत की।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वे अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। यदि फरीदाबाद का प्रत्येक नागरिक केवल एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें, तो शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है। मंत्री राजेश नागर ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह हम सभी का नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम उस भूमि की रक्षा करें जिस पर हम जन्मे, पले-बढ़े और जीवन के मूल्य सीखे। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना उतना ही आवश्यक है जितना उन्हें लगाना। एक पौधे को तब तक संरक्षण की आवश्यकता होती है जब तक वह एक मजबूत वृक्ष न बन जाए। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिला प्रसाशन ने 4 लाख पौधे लगाए थे और इस वर्ष प्रशासन का लक्ष्य पिछले वर्ष की संख्या से अधिक पौधे लगाने का है। जिला प्रसाशन का प्रयास है कि फरीदाबाद के सड़क किनारे बड़े-बड़े स्ट्रेचेस और ग्रीन बेल्ट की जगह को आरडब्ल्यूए, औद्योगिक संगठन, अस्पताल प्रबंधन, बिल्डर्स, शैक्षणिक संस्थान को उनकी रखरखाव के लिए दिए जाएंगे।
प्रकृति की सेवा ही ईश्वर की सेवा
अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि अमृता में हमारा विश्वास केवल शरीर की चिकित्सा में नहीं, बल्कि पर्यावरण की चिकित्सा में भी है, जो इस पृथ्वी का शरीर है। अम्मा हमेशा सिखाती हैं कि प्रकृति की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। आज हम ग्रीन फ्रेंड्स क्लब की शुरुआत करके और समुदाय के साथ मिलकर अम्मा की इसी दृष्टि को साकार कर रहे हैं।
ग्रीन फ्रेंडस क्लब का उद्घाटन
विश्व पर्यावरण दिवस पर अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने तीन प्रमुख पर्यावरणीय पहलों की शुरुआत की। छात्रों द्वारा संचालित ग्रीन फ्रेंड्स क्लब का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं को हरित गतिविधियों से जोड़ना है। कार्यक्रम में अमृता अस्पताल कैंपस गीत का प्रीमियर भी किया गया। अंत में आयोजित हरित संकल्प समारोह में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्थायी जीवन शैली अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारियों, अमृता मेडिकल स्कूल के डॉक्टरों और शिक्षकों, स्कूली छात्रों, हाउसिंग सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।