Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

औद्योगिक इकाइयों की जिम्मेदारी पात्र स्थानीय युवाओं को दें रोजगार : नरबीर

आईएमटी सोहना स्थित एटीएल इंडिया कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह, नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, नौ गांवों के सरपंचों व मौजीज लोगों और कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में कंपनी पदाधिकारिओं से बैठक करते मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक आफताब अहमद अन्य। -हप्र
Advertisement

आईएमटी सोहना स्थित एटीएल इंडिया कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह, नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, नौ गांवों के सरपंचों व मौजीज लोगों और कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। दरअसल, तीन दिन पूर्व विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में नौ गांवों के सरपंचों और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की थी और चिंता जताई थी कि कंपनी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही। इस मुद्दे पर मंत्री ने कंपनी प्रतिनिधियों को बुलाकर फिर से विस्तृत बैठक की। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिन 9 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उन परिवारों के योग्य युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कंपनी स्थानीय कॉलेजों, आईटीआई और तकनीकी संस्थानों के साथ एमओयू कर छात्रों को प्रशिक्षण दे ताकि वे रोजगारपरक बन सकें। साथ ही सीएसआर राशि आसपास के गांवों के विकास कार्यों पर खर्च की जानी चाहिए। कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि यह मांग पूरी तरह जायज है। औद्योगिक इकाइयों की जिम्मेदारी है कि वे पात्र स्थानीय युवाओं को रोजगार दें ताकि क्षेत्र की बेरोजगारी कम हो और लोगों का विकास सुनिश्चित हो। एटीएल इंडिया कंपनी प्रतिनिधियों ने मंत्री और विधायक को आश्वासन दिया कि कंपनी की कोई मंशा स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज करने की नहीं है। उन्होंने कहा कि योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा और छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें कंपनी की जरूरतों के अनुसार स्किल्ड बनाया जाएगा। बैठक में नौ गांवों के सरपंचों ने अब तक हुई चर्चाओं पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, साजिद सरपंच रेवासन, पहलू सरपंच कंवरसिका, अंजुम खोड बसई पूर्व पार्षद, इरफ़ान नंबरदार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×