दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना ही मन की बात : राजयोगिनी दीदी
नारनौल, 23 जून (निस) गुरुग्राम के ग्राम भोड़ा कलां स्थित ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में बच्चों एवं पेरेंट्स के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। ओआरसी के मीडिया प्रभारी बीके मदन भाई ने बताया की कार्यक्रम...
Advertisement
नारनौल, 23 जून (निस)
गुरुग्राम के ग्राम भोड़ा कलां स्थित ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में बच्चों एवं पेरेंट्स के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। ओआरसी के मीडिया प्रभारी बीके मदन भाई ने बताया की कार्यक्रम में बच्चों और पेरेंट्स के बीच में बेहतर संवाद पर चर्चा हुई।
Advertisement
ओआरसी की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने बच्चों की सभा को संबोधित करते हुए विशेष प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मन की बात का अर्थ वास्तव में एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना है। बच्चे हों या बड़े हरेक चाहता है कि उसकी बात सुनी जाए। अगर किसी की बात अच्छी नहीं भी लगती तो भी उसे तुरंत अस्वीकार नहीं करना चाहिए। बल्कि उसे उससे भी बेहतर समाधान दें। उन्होंने कहा कि बच्चे दिल के सच्चे होते हैं। उन्हें प्यार से समझाओ तो समझ जाते हैं।
Advertisement
Advertisement
×