क्षेत्र की जन समस्याओं का निपटान प्राथमिकता : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं का निपटान करना ही प्राथमिकता है और भविष्य में यहां के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के सहयोग से अनेक परियोजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा। प्रदेश की नायब सरकार द्वारा विकास के लिए जारी करोड़ों ही राशि से अनेक परियोजनाएं पाइप लाइन में चल रही हैं।
विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को कैंप कार्यालय में खुला दरबार लगाया। दरबार में पहुंचे लोगों ने बिजली-पानी, सीवर, सड़क व गलियों से संबंधित अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर समाधान बारे निर्देश दिए। उन्होंने दरबार में पहुंचे लोगों का कुशलक्षेम जाना और उनके विचारों व सुझावों को सुनते हुए समस्याओं का समाधान करवाया। इस दौरान गांव समसपुर के ग्रामीणों ने नहर में पानी न आने की समस्या रखी तो विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनसेवा केवल एक औपचारिक दायित्व नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य, संकल्प और दृष्टिकोण है। जनता की आवाज को सुनना, समस्याओं की जड़ों तक पहुंचाना और समाधान के लिए प्रभावी, पारदर्शी व त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।