सरकारी स्कूल से पानी निकासी को लेकर सेक्टर-13 के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन
सेक्टर-13 स्थित सरकारी स्कूल में जमा बरसाती पानी की निकासी को लेकर पार्षद सूर्या तंवर की अगुवाई में सेक्टरवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से जल्द पानी निकासी करवाने की मांग की। उनका कहना था कि निकासी न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पार्षद सूर्या तंवर ने कहा कि बारिश के बाद से ही सरकारी पाठशाला में बारिश का पानी जमा है। सबसे ज्यादा पानी स्कूल परिसर में जमा है, जिस वजह से स्कूल में मच्छरों की भरमार है। दूसरी तरफ पानी में कई तरह के जहरीले जीव जंतु पनप रहे हैं, जिसके चलते उनके काटने का हमेशा भय बना रहता है। इसी तरह सेक्टर-13 में भी कई जगहों पर बारिश का पानी है। जमा पानी के उपर मच्छर भिनभिना रहे है, जिसके चलते इलाके में महामारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार जिला प्रशासन व अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द सरकारी स्कूल व सेक्टर में जमा पानी की निकासी करवाने की मांग की।