मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

200 बेड के अस्पताल की मांग लेकर विधायक के पास पहुंचे रामगढ़ भगवानपुरवासी

गांव रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पिछले 84 दिनों से चल रहा आंदोलन अब और तेज हो गया है। सोमवार को ग्रामीण रेवाड़ी पहुंचे और सेक्टर-4 स्थित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के...
रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते रामगढ़ भगवानपुर के ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पिछले 84 दिनों से चल रहा आंदोलन अब और तेज हो गया है। सोमवार को ग्रामीण रेवाड़ी पहुंचे और सेक्टर-4 स्थित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के निवास पर नारेबाजी करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत ने वर्षों पहले जनस्वास्थ्य विभाग को वाटर टैंक के लिए 10 एकड़ जमीन निशुल्क दी थी, लेकिन योजना अधूरी रह गई। अब ग्रामीण चाहते हैं कि इस भूमि पर अस्पताल बनाया जाए। उनका कहना है कि सरकार नागरिक अस्पताल को शिफ्ट करने की योजना बना रही है और यह अस्पताल रामगढ़ भगवानपुर में स्थापित होना सबसे उपयुक्त रहेगा।

Advertisement

ग्रामीणों ने याद दिलाया कि विधानसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव का समर्थन किया था। अब उनकी पहली प्राथमिकता गांव में अस्पताल निर्माण है और यह मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

ज्ञापन प्राप्त करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में अस्पताल निर्माण का मुद्दा उठाया है, हालांकि किसी एक गांव का नाम नहीं लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को ग्रामीणों की भावनाओं से अवगत कराएंगे। संघर्ष समिति के प्रमुख और सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि यह केवल एक गांव की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है और जब तक ठोस घोषणा नहीं होती, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

Advertisement
Show comments