Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानेसर की रिहायशी सोसायटियों को सेक्टर-88 में मिलेगी श्मशानघाट की सुविधा

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (हप्र) हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र की रिहायशी सोसायटियों की श्मशानघाट की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा सेक्टर 88 में जगह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह रिहायशी सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (हप्र)

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र की रिहायशी सोसायटियों की श्मशानघाट की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा सेक्टर 88 में जगह चिन्हित कर ली गई है। आगामी कुछ दिनों में धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 6 से 8 महीनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। श्मशान घाट बनने के उपरांत सोसायटियों के बाशिंदों को अंतिम क्रियाओं के लिए गुरुग्राम शहर में नहीं आना पड़ेगा।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री रविवार को सेक्टर- 83 स्थित एमार पाम गार्डन, सेक्टर- 82 स्थित ई-ब्लॉक, क्लब पार्क वाटिका इंडिया नेक्स्ट व सेक्टर- 90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स में समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मानेसर निगम क्षेत्र की 25 से अधिक सोसाइटी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं की सुनवाई की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राव ने क्षेत्र में चल रही अवैध मीट की दुकानों की शिकायत पर पुलिस व निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों से अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पूरे अभियान में पुलिस यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न हो। बेसहारा गौवंश से उत्पन्न हो रही समस्याओं के विषय पर उन्होंने बताया कि नगर निगम मानेसर द्वारा 56 लाख रुपये की राशि मानेसर गौशाला को दी जा रही है। एक अभियान चलाकर बेसहारा गौवंश उस गौशाला में भेजे जाएंगे।

कैबिनट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उनकी जायज़ मांगे तय समय सीमा में पूरी की जाएंगी। पिछले पांच वर्षों में बादशाहपुर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य जल्द पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि निरन्तर विस्तार ले रहा न्यू गुरुग्राम जल्द ही शीर्ष शहरों की श्रेणी में होगा। इस दौरान उन्होंने सोसायटियों में चुनाव में सहभागिता बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि रिहायशी सोसायटियों में कम वोटिंग होना किसी भी रूप में अच्छे संकेत नहीं है। लोगों ने पर्यावरण मंत्री की पॉलीथिन इस्तेमाल न करने की पहल का स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने इस दौरान मौजूद सभी सोसाइटी की बिजली, अतिक्रमण, प्रमुख सड़को व ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण, सड़कों के जीर्णोद्धार, ड्रेनेज व सीवर लाइन, सफाई व्यवस्था व क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी से संबंधित शिकायतों को सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम दर्शन यादव, एसीपी नवीन कुमार, जीएमडीए के एक्सईएन विकास मलिक, देवेंद्र यादव शिकोहपुर, ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य अनु यादव, संजीत यादव सहित विभिन्न सोसायटियों की आरडब्ल्यूए प्रमुख व उनके सदस्य तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×