मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अ) ने गुरुग्राम में खोला कार्यालय

गुरुग्राम, 11 मार्च (हप्र) पार्टी सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अ) के गुरुग्राम कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वाटिका सिटी होम्स की टीम व सोसाइटी...
गुरुग्राम में मंगलवार को प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 मार्च (हप्र)

पार्टी सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अ) के गुरुग्राम कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वाटिका सिटी होम्स की टीम व सोसाइटी निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की करेगा। पार्टी के गुरुग्राम कार्यालय के साथ प्रदेश के हर जिले में पार्टी का विस्तार करेंगे ताकि हर दलित, पिछड़े व अहसहाय लोगों की मदद की जा सके।

Advertisement

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली, महासचिव ओमवीर, प्रदेश प्रवक्ता विश्वजीत, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष जसविंदर, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष इमरान भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments