लाखनमाजरा स्टेडियम में सांसद निधि का प्रयोग न पर रिपोर्ट तलब
सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा स्पीकर से मिलकर जर्जर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते वक्त बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई मृत्यु और सांसद निधि से लाखनमाजरा स्टेडियम के लिए साढ़े 18 लाख दिए जाने के बावजूद...
सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा स्पीकर से मिलकर जर्जर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते वक्त बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई मृत्यु और सांसद निधि से लाखनमाजरा स्टेडियम के लिए साढ़े 18 लाख दिए जाने के बावजूद इसे न लगाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए विशेषाधिकार के उल्लंघन और सदन की अवमानना की शिकायत की गई थी।
इसके बाद भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन डिवीजन द्वारा जारी आधिकारिक पत्र से खुलासा हुआ है कि रोहतक जिला ग्रामीण विकास ने दोनों कार्यों को स्वीकृति दी बावजूद इसके पैसा नहीं लगाया गया। सांसद निधि प्रभाग के उप-निदेशक ने दीपन्द्र हुड्डा को पत्र लिखकर बताया कि दोनों प्रस्ताव मंज़ूर होने के बावजूद पैसा क्यों नहीं लगा, इसकी उच्च स्तर से रिपोर्ट मांगी गई है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ये भी तय किया जाए कि ये लापरवाही है या साजिश है, सरकार को इसका भी पता लगाना चाहिए। इस मामले में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लोकसभा स्पीकर से मिलकर विशेषाधिकार हनन और संसद की अवमानना की शिकायत की। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने लाखनमाजरा स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए सांसद निधि से दो बार में कुल साढ़े 18 लाख रुपये दिए थे, बावजूद इसके इन्हें नहीं लगाया गया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की मौत के लिए सरकार और उसके लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
सांसद निधि प्रभाग के उप-निदेशक के पत्र में कहा गया है कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दोनों प्रस्ताव पास हुए थे, लेकिन राज्य या जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। इस संबंध में भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाई है।

