सेक्टर-9 के 5 पार्कों का जीेर्णोद्धार कार्य शुरू : मुकेश अग्रवाल
फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)
फरीदाबाद में वार्ड-37 के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने शुक्रवार को सेक्टर-9 के सद्भावना पार्क से सेक्टर के 5 पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में शुभारंभ करवाया। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के मार्गदर्शन में वार्ड 37 में लगातार कार्य किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में सेक्टर-9 के 5 पार्कों में ट्रैक बनाने, धौलपुर पत्थर लगाने, टाइलें, जिम प्लेटफार्म सहित अनेक जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर ये कार्य पूरे हो जाएंगे जिससे पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि लगातार पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, पार्क आदि की समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया रहा है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल स्वयं कामों की समीक्षा करते हैं और पार्षदों व अधिकारियों की बैठक हर हफ्ते आयोजित कर काम को गति देने के निर्देश देते हैं।इस मौके पर भाजपा नेता अजीत नंबरदार, राहुल शर्मा, आरडब्ल्यूए प्रधान रणवीर चौधरी, अजय भाटिया, सतबीर शर्मा, सुरेंद्र नागर, रमेश मलिक, अरुण बजाज, राजेंद्र मेंहदीरत्ता, राजकुमार सिंगला, आरके केशवानी, संजीव शर्मा, नवीन तंवर, हरिराम चंदीला सहित अन्य मौजूद रहे।