Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धीमी गति से हो रहा जींद रेलवे जंक्शन का रेनोवेशन

31 मार्च की डेडलाइन सिर पर मगर 40 प्रतिशत निर्माण अभी बाकी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जींद रेलवे जंक्शन पर चल रहा निर्माण। -हप्र
Advertisement
जींद, 29 दिसंबर(हप्र)

जींद रेलवे जंक्शन के रेनोवेशन का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसके निर्माण की डेडलाइन में महज 3 महीने बचे हैं, लेकिन अभी तक 60 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया है। इसी धीमी गति से निर्माण कार्य चला तो 31 मार्च की डेडलाइन तक निर्माण पूरा हाेना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisement

केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अगस्त 2023 में जींद व नरवाना रेलवे जंक्शन का रेनोवेशन शुरू करवाया था। रेनोवेशन पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। जब काम शुरू हुआ था, तब दावा किया गया था कि छह माह में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी रेनोवेशन का काम अधूरा पड़ा है। अब रेलवे द्वारा दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च 2025 तक नवीनीकरण का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। निर्माण की धीमी गति को देखते हुए 31 मार्च 2025 तक रेनोवेशन पूरा होना मुश्किल लग रहा है। निर्माण के नाम पर अब तक भवन का आधारभूत ढांचा ही खड़ा हो पाया है, जबकि यहां 20 से ज्यादा काम होने हैं। एक साल से जंक्शन पर प्लेटफार्म तथा आसपास निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। पिछले 3 माह में ट्रेन में चोरी की लगभग आधा दर्जन वारदात हो चुकी हैं। रेलवे जंक्शन के चारों प्लेटफार्म का भी जीर्णोद्धार होना है। प्लेटफार्म और शेड के निर्माण पर लगभग 8 करोड़ की राशि खर्च होगी। फिलहाल चारों प्लेटफार्मों पर चार शेड बने हुए थे, लेकिन वे काफी जर्जर हो चुके हैं। उनकी छत कंडम हो चुकी है। प्लेटफार्म नंबर 4 पर बने शेड के नीचे तो यात्री ट्रेन का इंतजार कर लेते हैं, लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक और 3 पर यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। नए शेड बनने के बाद यात्रियों को सुविधा होगी।

यह है पूरा प्रोजेक्ट

प्रथम चरण में जंक्शन भवन, अधिकारियों के कार्यालय और यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य होने हैं। दूसरे चरण में फ्यूचर बिल्डिंग, शेड, फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टोर समेत दूसरे काम होंगे। नया भवन शानदार और सुविधाओं से लैस होगा। जंक्शन पर 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा। प्लेटफार्म पर 6 स्वचालित सीढियां और 4 लिफ्ट लिफ्ट लगाई जाएंगी। नये भवन में यात्रियों को पार्क के साथ-साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। जंक्शन के भवन की लंबाई 30 मीटर से ज्यादा होगी। भवन से बाहर निकलते ही पोर्च बनाया जाएगा, जहां तक यात्री अपनी कार भी ले जा सकेगा। भवन से बाहर निकलते ही सामने पार्क होगा, जिसमें 50 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा। नया भवन बनने के बाद यात्रियों के लिए परिसर में बड़ा वेटिंग हाल बनेगा। रिफ्रेशमेंट रूम और कर्मचारियों के आराम करने के कमरों का निर्माण होगा। धूप और बारिश से बचने के लिए यात्रियों को शेड की सुविधा भी मिलेगी। जंक्शन पर अंदर कैफेटेरिया, एक जंक्शन एक उत्पाद वाला स्टाल, प्रतीक्षालय, शौचालय, जल बूथ, मोनो रंग के डिस्पले बोर्ड, जीपीएस आधारित प्लेटफार्म घड़ी लगेगी। यात्री उद्घोषणा प्रणाली को बेहतर करने के साथ ही मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।

यह कहते हैं एसएसई

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) शेलेंद्र मिश्रा का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जींद जंक्शन के रेनोवेशन का काम एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी को जल्द ही काम पूरा करना है।

...

Advertisement
×