Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नूंह की सरकारी जमीन से कब्जे हटें

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को दो टूक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह में सोमवार को जिला लोक संपर्क समिति की बैठक के दौरान जनसमस्याएं सुनते उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को नूंह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ऐसे कब्जों को प्राथमिकता से हटवाया जाए, ताकि आम नागरिकों को बार-बार शिकायत लेकर प्रशासन के पास न आना पड़े।

बैठक में मंत्री ने जिले में संचालित सभी बूचड़खानों की जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई बूचड़खाना प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे नोटिस देकर तत्काल बंद कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बूचड़खाने नियमों के अनुरूप ही चलें। राव नरबीर सिंह ने बैठक में एजेंडे में शामिल 24 परिवादों में से 18 मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि 6 मामलों को संबंधित विभागों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की अन्य शिकायतें भी सुनीं।

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हरिजन बस्तियों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की हाई वोल्टेज लाइनों को तुरंत हटाया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने गांव डाढौली की दलित बस्ती से 11 केवी लाइन हटाने के निर्देश भी दिए।

गांव जटवाड़ा निवासी रणधीर सिंह की शिकायत पर स्कूल की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने को कहा गया। गांव उलेटा निवासी इंद्रजीत को पट्टे की जमीन पर फसल खराबे का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर सात दिन में समाधान करने का निर्देश दिया गया। गांव कालाखेड़ा के जमील अहमद की शिकायत पर उनके घर को जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई। गांव उजीना के मदन साहू ने आरोप लगाया कि पट्टेदारों ने मछली पालन की सब्सिडी लेने के बाद न केवल पट्टा छोड़ दिया, बल्कि किराया भी नहीं चुकाया। इस पर मंत्री ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए और बैठक में गैरहाजिर मत्स्य अधिकारी को नोटिस जारी करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने एजेंडे की जानकारी दी और मंत्री का स्वागत किया। बैठक में सोहना विधायक तेजपाल तंवर, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान, पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, एसपी राजेश कुमार, एडीसी प्रदीप मलिक, एसडीएम अंकिता पंवार, दलबीर फौगाट, लक्ष्मी नारायण, आदित्य विक्रम, नगराधीश हिमांशु चौहान, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, जिला राजस्व अधिकारी रण विजय सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×