धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचारा : राजेश जून
हलके के गांव मांडोठी में दादा बूढ़ा मंदिर पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में विधायक राजेश जून की ओर से उनके प्रतिनिधि ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने विधायक राजेश जून की तरफ से मंदिर कमेटी को 21 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। मंदिर कमेटी ने विधायक प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए उन्हें दादा बूढ़ा की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक राजेश जून ने हरियाणा विधानसभा सत्र के चलते चंडीगढ़ में होने के कारण प्रतिनिधि के माध्यम से संदेश भेजकर कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उनहोंने कहा कि सच्चे मन से की गई पूजा-अर्चना हमेशा सफल होती है और दादा बूढ़ा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
उन्होंने मांडोठी में विशाल शुद्ध देसी घी का भंडारा आयोजित करने पर मंदिर कमेटी और ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई दी।