गोहाना में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान गणेश की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना में अगले वर्ष से भगवान गणपति महोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाएगा और इसमें इलाके के सामाजिक, धार्मिक संगठनों की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था का केंद्र बने इन आयोजनों में आमजन की एकजुटता व धर्म भाव में वृद्धि समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में जेसीआई गोहाना स्टार व मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला में श्री शिव गणेश क्लब द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में भागीदारी की। भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करते हुए आमजन के लिए मंगलकामना करते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया।
Advertisement
Advertisement
×